1942: अ लव स्टोरी (1994)
Release date
15 Apr 1994
genre
1942: अ लव स्टोरी कहानी
1942: अ लव स्टोरी एक बॉलीवुड रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और निर्माण दोनों ही विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, अनुपम खेर, डैनी डेंज़ोंग्पा और प्राण, मुख्य भूमिका में नज़र आये है। इस फिल्म के साथ इस फिल्म के गाने भी हिट हुए थे, जिसे आर डी बर्मन द्वारा निर्देशित किया गया था।