twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ को बिल्कुल मिस नहीं करने की है ये 4 खास वजहें, पूरा पढ़े यहां

    |
    Avatar The way of water

    पिछले 13 सालों का इंतजार अगले 2 दिनों में खत्म होने वाला है। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की अडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 'टाइटैनिक' के निर्देशक जेम्स कैमरुन ने ही 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' की कहानी लिखी और उसका निर्देशन किया है। फिल्म में नावी की कहानी को रोचक अंदाज में दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर कुछ समय पहले दिये अपने एक इंटरव्यू में जेम्स कैमरुन ने कहा कि फिल्म में जैक सूली और उसके बच्चों व परिवार की कहानी को दिखाया जाएगा।

    'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' को मिस ना करने की हम आपको 4 खास वजहें बता रहे हैं :

    शानदार CGI और VFX :

    शानदार CGI और VFX :

    2009 में आयी जेम्स कैमरुन की फिल्म 'अवतार' साइंस फिक्शन फिल्म है जिसमें 2154 एडी में पेंडोरा की कहानी को दिखाया गया था। पैंडोरा धरती से 4.3 प्रकाश वर्ष दूर पॉलीपेमस का एक चंद्रमा है। धरती पर जहां हमें हरे रंग के घने जंगल दिखते हैं वहीं फिल्म का मेन किरदार जेक सूली नीले रंग के घने जंगलों से घिरे नावी के पास पहुंचता है। नावी पेंडोरा पर रहने वाले लोगों को कहा जाता है। नावी दिखने में आम इंसानों जैसे ही होते हैं लेकिन उनका कद इंसानों से कई गुना ज्यादा होते हैं। नीले रंग की त्वचा वाले नावी के पास एक चोटीनुमा पूंछ होती है, जिसके माध्यम से वे एक-दूसरे से संपर्क साधते हैं। पेंडोरा में एक आत्माओं का पेड़ 'ओमातिकाया' है, जिसे वे पूजते हैं और काफी पवित्र मानते हैं। वहीं 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' में पेंडोरा की अंडरवॉटर दुनिया को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में पानी में रहने वाले विशालाकार जीवों, टल्कंस और इलू की झलक दिखायी दी है। जिन लोगों को वीएफएक्स और सीजीआई पसंद हैं, उन्हें ये फिल्म पसंद आ सकती है। कहा जा रहा है कि कैमरुन ने इस फ्रेंचाइजी की फिल्मों के लिए खासतौर पर मोशन-कैप्चर टेक्नोलॉजी तैयार की है। फिल्म में अंडरवॉटर सिक्वेंस को फिल्माने के लिए 9,00,000 गैलन का एक टैंक बनाया गया था। दूसरी फिल्मों में जहां एक्टर्स के शॉट लेने के बाद पानी को सीजीआई से जोड़ा जाता है, के बजाए इस फिल्म में सभी एक्टर्स ने रियल टाइम में एक्टिंग की है।

    जैक सूली, उसके बच्चे और नावी :

    जैक सूली, उसके बच्चे और नावी :

    फिल्म 'अवतार' में दिखाया गया था कि पेंडोरा में जेक सूली को नावी राजकुमारी नेयतिरी से प्यार हो जाता है और फिल्म के अंत में जैक पेंडोरा में ही नावी बनकर रहने का फैसला लेता है। लेकिन उसके बाद क्या होता है, जैक और नेयतिरी के बच्चों का क्या होता है, इन सबकी कहानी फिल्म के अगले भाग 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' में दिखायी जाएगी। 'अवतार' में डॉ. ग्रेस ऑगस्टिन का किरदार निभाने वाले सिजॉर्नी विवर फिल्म में जैक सूली और नेयतिरी की बेटी किरी के तौर पर वापस लौटते हैं। 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' में जैक सूली और नेयतिरी को अपना घर छोड़कर नये क्षेत्रों की तलाश में जाने के लिए बाध्य किया जाता है। फिल्म में जैक सूल को नयी चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया जाता है। इस नयी यात्रा के दौरान पेंडोरा को बचाने के लिए जैक सूली को फिर से अपने पुराने दुश्मन इंसानों से नयी जंग लड़नी पड़ती है।

    भरोसेमंद जेम्स कैमरून :

    भरोसेमंद जेम्स कैमरून :

    जेम्स कैमरून एक ऐसे फिल्ममेकर हैं, जिन पर भरोसा किया जा सकता है। 'एलियंस', 'द टर्मिनेटर', 'टाईटैनिक' जैसी क्लासिक फिल्मों से लेकर 'अवतार' और अब 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' जैसी साइंस फिक्शन फिल्मों बड़ी ही काबिलियत के साथ बनायी है। 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' को बनाने में करीब 13 साल लग गये। कैमरुन अपनी फिल्मों में सिर्फ कास्टिंग और सिनेमेटोग्राफी ही नहीं बल्कि स्टोरीटेलिंग को भी समान महत्व देते हैं। फिल्म 'अवतार' में उन्होंने सामाजिकता का संदेश दिया था। फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' के ट्रेलर को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि जेम्स कैमरुन इस फिल्म में प्रकृति संरक्षण जैसा महत्वपूर्ण संदेश दे रहे हैं।

    ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की आएगी तीसरी और चौथी फिल्में भी :

    ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की आएगी तीसरी और चौथी फिल्में भी :

    'अवतार : द वे ऑफ वॉटर', 'अवतार' फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। पहली फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद फिल्ममेकर जेम्स कैमरुन ने करीब 13 सालों का समय लेकर इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' तैयार किया है, जो 16 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फ्रेंचाइजी की तीसरी और चौथी फिल्में भी आएंगी। हालांकि फिल्म के लेखक-निर्देशक जेम्स कैमरून अपना बैटन किसी और के हाथों में अब थमाना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "मैं अपना बैटन अब किसी ऐसे इंसान के हाथों में थमाना चाहता हूं, जो इस फ्रेंचाइजी को संभाल सकें।" हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि यह दूसरी या तीसरी कौन सी फिल्म के बाद होगा।

    English summary
    'Avatar: The Way of Water', the second installment of the blockbuster 'Avatar' franchise, is all set to hit the screens worldwide on 16th December. James Cameron wrote and directed the story of 'Avatar: The Way of Water'. The story of Jack Sully and his children and family will be shown in the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X