twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office Day 1: स्पाइडर मैन: नो वे होम बंपर ओपनिंग, 100 करोड़ जल्द पार, सूर्यवंशी का टूटा रिकॉर्ड

    |

    स्पाइडर मैन : नो वे होम ने जहां एडवांस बुकिंग के साथ भारत में सबसे अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं अब स्पाइडर मैन : नो वे होम के लिए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने का सिलसिला भी पहले दिन से शुरू हो चुका है। Spider Man NO Way Home ने दमदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की है।

    स्पाइडर मैन : नो वे होम ने पहले दिन कमाई से अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को काफी पीछे छोड़ते हुए इस साल की सबसे अधिक पहले दिन कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। टॅाम हॉलैंड की स्पाइडर मैन : नो वे होम ने सबसे अधिक कमाई मुंबई, दिल्ली, पुणे, चंडीगढ़ और चेन्नई में की है। स्पाइडर मैन : नो वे होम को भारत में 3264 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। जाहिर सी बात है कि स्पाइडर मैन : नो वे होम की बॉक्स ऑफिस पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी काफी बड़ा होगा।

    spiderman no way home

    स्पाइडर मैन : नो वे होम ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 32 से 35 करोड़ की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट अनुसार यह आंकड़ा बढ़ कर शाम तक 40 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।यह भी बता दें कि स्पाइडर मैन : नो वे होम की प्री बुकिंग भी हो चुकी है। इसी के साथ रिलीज से पहले ही स्पाइडर मैन : नो वे होम ने एडवांस बुकिंग के कारण 17 करोड़ के करीब की कमाई कर ली थी।

    एवेंजर एंड गेम की पहले दिन की कमाई से पीछे

    एवेंजर एंड गेम की पहले दिन की कमाई से पीछे

    स्पाइडर मैन : नो वे होम इस मामले में पीछे रह गई कि वह एवेंजर एंड गेम की पहले दिन की कमाई का मुकाबला नहीं कर पाई। एवेंजर एंड गेम ने पहले दिन 53 करोड़ का बिजनेस किया था। जिस रफ्तार से स्पाइडर मैन : नो वे होम की पहले दिन बंपर ओपनिंग हुई है उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड के आने के साथ ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना इस फिल्म के लिए मुश्किल नहीं होगा।

    स्पाइडर मैन सीरीज फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    स्पाइडर मैन सीरीज फिल्मों का बॉक्स ऑफिस

    ओपनिंग डे की शुरुआत होने से पहले 70 फीसदी सीटें भरी हुई हैं। ओमिक्रॉन का खौफ भीस्पाइडर मैन : नो वे होम कीबॉक्स ऑफिस कमाई को रोक नहीं पायेंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। फैंस इस फिल्म को देखने के लिए लगातार टिकट की खरीदी और बुकिंग किए जा रहे हैं। स्पाइडर मैन सीरीज की फिल्मों को देखा जाए तो इससे पहले स्पाइडर मैन होमकमिंग साल 2017 में रिलीज हुई। इस फिल्म मे117 मिलियन डॉलर की कमाई की।

    हॅालीवुड फिल्मों का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

    हॅालीवुड फिल्मों का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

    स्पाइडर मैन फार फ्रॉमहोम ने 92 मिलियन का बिजनेस किया था। हॅालीवुड फिल्मों की कमाई हमेशा से भारतीय फिल्मों से अधिक रही है। खासकर भारत में हॅालीवुड फिल्मों ने हमेशा से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई का आंकड़ा पार किया है।एवेंजर्स: एंडगेम ने अभी तक सबसे अधिक 365 करोड़ की कमाई की है।

    हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस बिजनेस

    हॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस बिजनेस

    एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर ने भारत में 222 करोड़ काबॉक्स ऑफिस बिजनेस किया है। द जंगल बुक की कमाई भारत में 185 करोड़ की रही है। द लायल किंग ने भारत में 150 करोड़ का बिजनेस किया। फास्ट एंड फ्यूरियस 7 ने 110 करोड़ की कमाई भारत में की। जुरासिक वर्ल्ड ने 100 करोड़ की कमाई भारतीयबॉक्स ऑफिस पर की। फास्ट एंडफ्यूरिस 8 ने 86 करोड़ का बिजनेस भारत में किया। कैप्टन मार्वलने 84 करोड़ की कमाई भारत में की है। टाॅम क्रूज के मिशन इंपॉसिबलफाल आउटने 77 करोड़ की कमाई की।

    English summary
    Here read spider man no way home box office opening day 1 collection beat sooryavanshi box office
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X