बी-टाउन के बेस्ट टीचर की बात करें तो फिल्म 'तारे जमीन पर' में आमिर खान के रोल को कौन कैसे भूल सकता है। फिल्म में आमिर टीचर 'राम शंकर निकुम्भ' के किरदार में हैं जो ईशान (दर्शील) का टीचर है, और एक टीचर के किरदार में आमिर ने उस छोटे बच्चे के जीवन में टीम-टिमाते हुए तारे छोड़ दिए।
ऋतिक रोशन से आमिर खान: बॉलीवुड फिल्मों के 7 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक-Aamir Khan
/top-listing/hrithik-roshan-to-aamir-khan-7-best-teacher-of-bollywood-films-aamir-khan-2-15576-1651.html
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ भी हमें टीचर देबराज सहाय के रोल में नजर आ चुके हैं, बिग-बी फिल्म ब्लैक में एक ऐसे बच्ची की टीचर की भूमिका में नजर आएं जो सुन, देख और बोल नहीं सकती थी, सिर्फ महसूस कर सकती थी, एक टीचर के रोल में अमित जी ने उस बच्ची को अँधेरे से निकाल के रौशनी की तरफ लाया, सच में ऐसा टीचर हर बच्चे को रियल लाइफ में भी चाहिए।
ऋतिक रोशन से आमिर खान: बॉलीवुड फिल्मों के 7 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक-Amitabh Bachchan
/top-listing/hrithik-roshan-to-aamir-khan-7-best-teacher-of-bollywood-films-amitabh-bachchan-2-15577-1651.html
फिल्म सुपर 30 की कहानी पटना बिहार के रियल लाइफ टीचर आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित है, जिन्होनें सुपर 30 का एजुकेशनल प्रोग्राम चलाया था, फिल्म में ऋतिक, आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएं हैं।
ऋतिक रोशन से आमिर खान: बॉलीवुड फिल्मों के 7 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक-Hrithik Roshan
/top-listing/hrithik-roshan-to-aamir-khan-7-best-teacher-of-bollywood-films-hrithik-roshan-2-15578-1651.html