आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स की बात करें तो, यह एक ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो Netflix पर रिलीज हुई है। फिल्म का दमदार मुद्दे घरेलू हिंसा पर आधारित है, इस जबरदस्त ब्लैक कॉमेडी में आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह जैसे एक्टर्स ने बेहतरीन एक्टिंग की है।
डार्लिंग्स से गुड लक जेरी टॉप 10 ब्लैक कॉमेडी बॉलीवुड फिल्में-Darlings
/top-listing/darlings-to-good-luck-jerry-top-10-black-comedy-bollywood-movies-darlings-2-14777-1538.html
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी में जान्हवी एक सीधी-साधी लड़की के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है, फिल्म में जान्हवी, ड्रग सप्लाई करते हुए दिखाई दीं हैं, जो वाकई खतरनाक है। फिल्म 29 जुलाई 2022 को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।
डार्लिंग्स से गुड लक जेरी टॉप 10 ब्लैक कॉमेडी बॉलीवुड फिल्में-Good Luck Jerry
/top-listing/darlings-to-good-luck-jerry-top-10-black-comedy-bollywood-movies-good-luck-jerry-2-14778-1538.html
जब बात हो रही हो ब्लैक कॉमेडी फिल्मों की तो हम आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' कैसे भूल सकते हैं, फिल्म में तब्बू का किरदार काफी टॉक्सिक था और दर्शकों को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद भी आयी थी।
डार्लिंग्स से गुड लक जेरी टॉप 10 ब्लैक कॉमेडी बॉलीवुड फिल्में-Andhadhun
/top-listing/darlings-to-good-luck-jerry-top-10-black-comedy-bollywood-movies-andhadhun-2-14779-1538.html