twitter

    बॉलीवुड की ए ग्रेड वाली फ़िल्में 2019

    2019 में जहाँ काफी फिल्मों को U/A सर्टिफिकेट मिला, वहीँ कई सारी फिल्मों को A सर्टिफिकेट भी मिला है। 2019 में, बॉलीवुड में कई सारी फ़िल्में ऐसी भी बनाई गई है, जिन्हे हम परिवार के साथ तो बिल्कुल भी नहीं देख सकते है, क्योंकि इन फिल्मों में हिंसा, बोल्ड और अतरंग (इंटीमेंट) सीन्स की भरमार है। इन फिल्‍मों कि सीन्‍स मे, आपको ज्यादातर हिंसा, बोल्ड सीन्‍स और एडल्‍ट सीन्‍स देखने को मिलेंगे, इसलिये इन फिल्‍मों को अकेले में ही देखना चाहिए।
    बॉलीवुड की ए ग्रेड वाली फ़िल्में 2019

    1. अमावस

    Amavas(2019)

    आलोचनात्मक समीक्षा

    शैली

    Horror ,Thriller

    रिलीज़ डेट

    08 Feb 2019

    इस फिल्म में नर्गिस फाखरी और सचिन जोशी मुख्य भूमिका मे हैं। फिल्‍म के पहले ही सीन में नरगिस फाकरी को चॉंदनी रात में एक प्रेत वाधित विला मे घूमते हुए दिखाया गया है, जो काफ़ी डरावना है और लगभग ऐसे ही डरावने सीन के साथ बेहद रोमांटिक सीन इस हॉरर-थ्रिलर फिल्‍म मे दिखाये गये हैं, जो काफी रोमांचित करते हैं।

    2. पहाड़गंज

    Paharganj

    आलोचनात्मक समीक्षा

    शैली

    Drama ,Thriller

    रिलीज़ डेट

    12 Apr 2019

    पहाड़गंज की कहानी एक स्पेन की लड़की पर आधारित है, जो अपने मंगेतर को ढूढ़ने, दिल्ली के पहाड़गंज आती है।  उसका मंगेतर पहाड़गंज में बड़े ही रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है। इस फिल्म में काफी एडल्ट सीन मौजूद है।

    3. अल्‍बर्ट पिंटो को गुस्‍सा क्‍यूं आता है

    Albert Pinto Ko Gussa Kyun Aata Hai

    आलोचनात्मक समीक्षा

    शैली

    Drama

    रिलीज़ डेट

    12 Apr 2019

    'अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है' फिल्म एक बहुत ही ज्‍यादा क्रोध करने वाले व्‍यक्ति की है, जिसे बात-बात पर गुस्‍सा आता है। इस गुस्‍से की वजह से वह सबसे झगड़ता रहता है। फिल्म में काफी सारे हिंसात्मक सीन देखने को मिलते है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X