twitter

    टाइगर जिन्दा है कहानी

    टाइगर जिन्दा है एक बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है । फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक था टाइगर का अगला भाग है। 

    फिल्म की कहानी 
    आईएसआईएल ने तिकरित में 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी नर्सों को अस्पताल में कैद कर रखा है। अमेरिका ने 7 दिनों की मोहलत दी है, जिसके बाद वह तिकरीत में एयर- स्ट्राइक करने वाला है। भारत के पास अपनी नर्सों को बचाने के लिए सिर्फ 7 दिनों का समय है। ऐसे में यदि कोई है जो यह असंभव मिशन को संभव कर सकता है.. तो वह है टाईगर। जी हां, इसी के साथ एंट्री होती है 'टाईगर' अका अविनाश राथौड़ (सलमान खान) की। जो अपनी पत्नी जोया (कैटरीना कैफ) और एक बच्चे के साथ ऑस्ट्रिया की वादियों में रहता है। मिशन की शुरुआत होती है जब टाईगर भारत की तरफ से और जोया पाकिस्तान की तरफ से इराक में आतंकवादियों के ठिकाने तक पहुंच जाते हैं। मुख्य आतंकी और आईएसआईएल के चीफ अबु उस्मान (सज्ज़ाद डेलफ्रूज) तक पहुंचने का सफर काफी खतरनाक और पेचीदा होता है। इसी दौरान इनकी मुलाकात होती है फिरदौस (परेश रावल) से। जो बगदादी की तेल रिफाइनरी में काम करता है। फिल्म के फर्स्ट हॉफ से सेकेंड हॉफ में इस किरदार में जो बदलाव आता है वह कहानी को आगे बढ़ाती है। फिल्म में समय समय पर इंसानियत की कहानी गढ़ी गई है। वह भारत- पाकिस्तान के एजेंट्स का साथ काम करना हो.. या मानव बम बने आतंकवादी बच्चे के लिए टाईगर के दिल में प्यार और दया की भावना आना। बहरहाल, फिल्म के सेकेंड हॉफ में मुख्य विलेन अबु उस्मान के साथ सलमान- कैटरीना की टकराव दिखाई गई है। अब तमाम मुसीबतों के बीच किस तरह टाईगर भारत और पाकिस्तानी नर्सों को आतंकियों के चंगुल से बचाकर ले जाता है.. इसकी कहानी है टाईगर जिंदा है। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X