फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान का गाना अरे प्यार करले, साल 1985 में आयी फिल्म साहेब से लिया गया है। सबसे पहले इस गाने (यार बिना चैन कहाँ रे) को, अनिल कपूर और अमृता सिंह के ऊपर फिल्माया गया था, इस गाने को एस जानकी और बप्पी लहरी ने गाया था। 'यार बिना चैन कहाँ रे' का रीमेक गाना अरे प्यार करले है और इस गाने को आयुष्मान खुराना और बप्पी लहरी ने गया है।
2020 पॉपुलर बॉलीवुड रीमेक गाने-Shubh Mangal Zyada Saavdhan
/top-listing/2020-bollywoods-most-popular-remake-songs-shubh-mangal-zyada-saavdhan-2-5145-459.html
दस बहाने करके ले गये दिल गाने को, सबसे पहले साल 2005 में फिल्म दस में सुना गया था। फिल्म दस में, इस गाने को कृष्णकुमार कुन्नथ और शान ने गाया था। साल 2020 में इस गाने का रीमेक गाना दस बहाने 2.0 बनाया गया है जिसे फिल्म बाघी 3 के लिए फिल्माया गया है। रीमेक सांग को विशाल-शेखर, कृष्णकुमार कुन्नथ, शान और तुलसी कुमार ने गाया है।
2020 पॉपुलर बॉलीवुड रीमेक गाने-Baaghi 3
/top-listing/2020-bollywoods-most-popular-remake-songs-baaghi-3-2-5147-459.html
साल 1994 में आयी फिल्म ये दिल्लगी का गाना ओले ओले सुपरहिट हुआ था, जिसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था। साल 2020 में आयी फिल्म जवानी जानेमन में ओले ओले गाने का रीमेक सांग ओले ओले 2.0 आया जिसे अमित मिश्रा ने गाया है। नये-पुराने दोनों ही गाने को सैफ अली खान के ऊपर फिल्माया गया है।
2020 पॉपुलर बॉलीवुड रीमेक गाने-Jawaani Jaaneman
/top-listing/2020-bollywoods-most-popular-remake-songs-jawaani-jaaneman-2-5158-459.html