twitter

    द ताशकन्‍द फाइल्‍स कहानी

    द ताशकन्‍द फाइल्‍स एक बॉलीवुड-मिस्‍ट्री-ड्रामा है। जिसका निर्देशन विवेक अि‍ग्निहोत्री ने किया है। फिल्‍म में मिथुन चक्रवर्ती, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, मंदिरा बेदी, पल्‍लवी जोशी, अंकुर राठी, नशीरुद्दीन शाह और श्‍वेता बसु मुख्‍य भूमिका में हैं। 
    इस फिल्म के लिए पल्‍लवी जोशी को, बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस का 67वां राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

    मुख्‍य कहानी: 
                   फिल्‍म में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्‍त्री जी की ताशकन्‍द में हुई रहस्‍यमय मौत की कहानी को दिखाया गया है। फिल्‍म की कहानी में एक नौजवान पत्रकार रागिनी (स्‍वेता बसु प्रसाद) मुख्‍य भूमिका में है। रागिनी शास्‍त्री जी की मौत से सम्‍बन्धित एक आर्टिकल किसी न्‍यूजपेपर में लिखती है जिससे इस 53 साल पुराने रहस्‍यमय केस की जांच के लिये एक कमेटी का गठन किया जाता है। 

    इस समिति और इस मुद्दे को लेकर भारत के कई राजनैतिेक और सामाजिक लोग श्‍वेता का साथ देते हैं। इस तरह से भारतीय इतिहास का यह 53 साल पुराना मुद्दा एक बार फिर से सबके सामने आता है। फिल्‍म यह सोचने पर विवश करती है कि आखिर शास्‍त्री जी की मौत के बाद उसकी जांच के लिये किसी कमटी का गठन क्‍यों नही किया गया? क्‍या उनकी मौत का कोई राजनीतिक कारण था? या फिर कुछ और? 

    यह फिल्‍म भारतीय राजनैतिक इतिहास में कई तरह के सवाल खड़े करती है। लेकिन फिल्‍म भी अंत में यह बताने में असफल रहती है कि आखिर शास्‍त्री जी की मौत की असली वजह क्‍या है?  

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X