twitter

    शाबाश मिथु कहानी

    शाबाश मिठू एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जो राहुल ढोलकिया द्वारा अभिनीत होने जा रही है। ये फिल्म क्रिकेट की दिग्गज 'मिताली राज' के जीवन पर आधारित है, जिसमें तापसी पन्नू लीड रोल में नज़र आयेंगी । 

    कहानी 
    फिल्म की कहानी,  राज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की पूर्व टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान 'मिताली राज' पर आधारित है। जिन्होंने साल 2017 में महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत का नेतृत्व किया था। उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म, महिला क्रिकेट की दुनिया में उनके जीवन की कई घटनाओं को दर्शाती है। यह कहानी, महिला क्रिकेट टीम में उनके संघर्ष और उत्साहपूर्ण उदय को दिखती है।

    साल 1990 का समय दिखाया जाता है और यहीं से फिल्म की कहानी की शुरुवात होती है, जब भरतनाट्यम की क्लास में मिताली की दोस्ती नूरी से होती है। नूरी ही वो होती है, जो मिताली की प्रतिभा को सबसे पहले जांचती है, पहचानती है और मिथु को प्रोत्साहित भी करती है। एक दिन दोनों लड़कियों पर क्रिकेट कोच संपत सर की नजर पड़ती है और वो दोनों को अपने अंडर ट्रेनिंग के लिए रख लेते हैं। जहां मिताली एक खुले विचार वाले घर में पल पढ़ रही होती है, वहीं नूरी 7 सालों तक घर में झूठ बोलकर क्रिकेट की कोचिंग जारी रखती है। समय गुजरता है और दिन आता है नेशनल टीम में सेलेक्ट होने का। कोच को दोनों लड़कियों की प्रतिभा पर पूरा भरोसा होता है। लेकिन उसी टाइम ऐन मौके पर नूरी की शादी हो जाती है और मिताली पहुंच जाती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम में। यहां से उसके अलग सफर की शुरुआत होती है। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद महिला टीम को लगातार क्रिकेट बोर्ड का असहयोग और पब्लिक की उपेक्षा झेलनी पड़ती है। लेकिन मिताली लड़ती है.. बराबरी के लिए। वह जेंटलमेन्स की दुनिया में वुमेन्स टीम को वही इज्जत दिलाने की लड़ाई लड़ती है। वह अपने बल्ले से शतक पर शतक जमाकर सबको जवाब देती है और एक समय आता है कि जब शानदार नेतृत्व से भारत को विश्वकप के फाइनल तक पहुंचा देती है। इस दमदार कहानी को देखते हुए आपके आप यह समझ पायेंगें की women स्पोर्ट्स इतना आसान नहीं होता यहाँ पर बहुत मेहनत और प्रयास करके पंहुचा जाता है। 

    फिल्म का ट्रेलर 20 जून को रिलीज हुआ है।
    यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।   

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X