सचिन अ बिलियन ड्रीम्स (2017)(U)
Release date
26 May 2017
genre
सचिन अ बिलियन ड्रीम्स कहानी
सचिन अ बिलियन ड्रीम्स, भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बायोग्रफ़िकल फिल्म है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सचिन तेंदुलकर, अर्जुन तेंदुलकर, मयुरेश मुख्य भूमिका मे हैं। फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म की कहानी
"मेरे बाबा हमेशा मुझसे कहते थे कि तुम्हे जिंदगी में क्रिकेट को छूना है, ये एक बात है..लेकिन आखिर तक जो बात तुम्हारे साथ रहेगी..वो कि तुम इंसान कैसे हो।" सचिन तेंदुकर अपने पिता की दी हुई इस सलाह को अपनी आवाज में बताते हैं। आपको एहसास होगा कि सचिन तेंदुलकर अपने पिता के एक एक शब्दों पर खरे उतरे और इसलिए वो इतने लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सके। फिल्म की शुरूआत एक बच्चे से होती है (सचिन तेंदुलकर) से जो बहुत ही नटखट है और अपने दोस्तों को परेशान करने, उन्हें छिपे हुए गड्ढे में गिरा देने और टायर पंक्चर कर देने में मजा आता है।ये हैं कम उम्र के सचिन तेंदुलकर। कुछ ही पलों के बाद आप इमोशनल हो जाएंगे जब देखेंगे कि 1983 विश्व कप के बाद सचिन की एक की एक कश्मीर की बहन उन्हें बैट गिफ्ट करती है और सचिन का सपना उनकी आखों में नजर आता है। सचिन ए बिलियन ड्रीम्स, एक मिडिल क्लास लड़के की बार बार कोशिश, क्लेश, आशा, इच्छाशक्ति की कहानी है। कैसे उनके पैरेंट्स, भाई अजित तेंदुलकर, कोच रमाकांत आचरेकर और उनकी पत्नी अंजली का उन्हें 'क्रिकेट का भगवान' बनाने में बड़ा योगदान रहा।