सांकल (2017)(U/A)
Release date
28 Nov 2017
genre
सांकल कहानी
सांकल उर्फ़ साकल एक बॉलीवुड नाटक फिल्म है, जिसमें दर्शाया गया है कि परंपरा सामान्य जीवन में एक कठोर परिवर्तन कैसे ला सकती है? फिल्म का लेखन व निर्देशन देदिप्या जोशी ने किया है।
फिल्म एक ऐसे छोटे-से गांव की कहानी है जिसने दूसरे गांवों की बेटियों से अपने बेटों का तो ब्याह किया परंतु रक्त की शुद्धता के नाम पर दूसरे गांवों में बेटियां ब्याह करना बंद कर दी। धीरे-धीरे ये बेटियां बड़ी हुईं तो समस्या खड़ी गई। पंचों ने तय किया कि गांव के ही छोटे-छोटे लड़कों के साथ इन युवतियों का विवाह किया जाए।