twitter

    रण कहानी

    रण वर्ष 2010 में रिलीज हुई एक राजनितिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया है।  फिल्म में अमिताभ बच्चन, परेश रावल, रितेश देशमुख, गुल पनाग मुख्य भूमिका में नजर आये।  

    कहानी 
    अमिताभ बच्‍चन ने एक निजी न्‍यूज़ चैनल इंडिया 24/7 के संस्‍थापक विजय हर्षवर्धन की भूमिका निभाई है। ये वो चैनल है, जो पत्रकारिता के मूल्‍यों पर चल रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पैसा कमाने के लिए आज तमाम चैनल नैतिक मूल्‍यों को ताक पर रख चुके हैं, लेकिन इंडिया 24/7 ऐसा नहीं है। शायद यही कारण है कि घाटे में चल रहा यह चैनल अपने अस्तित्‍व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। विजय हर्षवर्धन के पुत्र जय (सुदीप) को यह बर्दाश्‍त नहीं होता है कि उसके प्रतिद्वन्‍द्वी मोहनीश बहल का चैनल उससे आगे निकल चुका है। एक समय बाद उसे अपने पिता के आदर्श और पत्रकारिता के मूल्‍य बेकार लगने लगते हैं। इसी दौरान एक भ्रष्‍ट नेता मोहन पाण्‍डेय (परेश रावल) इंडिया 24/7 को अपने हित के लिए इस्‍तेमाल करने लगता है, वो भी हर्षवर्धन के दामाद नवीन (रजत कपूर) के माध्‍यम से। नवीन एक ऐसा व्‍यक्ति है, जिसे लगता है कि उसका करियर सुरक्षित नहीं है। लेकिन वो देश का सबसे बड़ा उद्योगपति बनना चाहता है। इसी चाहत में वो हर्षवर्धन के पुत्र जय को पाण्‍डेय के साथ जोड़ लेता है। आगे क्‍या होता है, इसके लिए आप फिल्‍म जरूर देखने जाएं। क्‍या हर्षवर्धन भी अपने चैनल की तरक्‍की के लिए पाण्‍डेय से हाथ मिला लेता है, या फिर वो अपने बेटे व दामाद की करनी को बर्दाश्‍त नहीं कर पाता है। या इंडिया 24/7 भी अन्‍य चैनलों की तरह स्‍तरहीन हो जाता है। इन सभी सवालों के जवाब ही आपको हॉल में कुर्सी से बांध कर रखेंगे।

     
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X