twitter

    पंगा कहानी

    पंगा 2020 की बॉलीवुड सपोर्ट ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी कर रहे हैं। फिल्म में कंगना रनौत, जस्सी गिल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कंगना एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी की भूमिका निभा रही हैं। 
    इस फिल्म और फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का 67वां राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 

    इस फिल्म की कहानी में कब्बडी नाम के स्पोर्ट को, फोकस में डाला गया है, जिसको अक्सर लड़कों के ही साथ जोड़ के देखा जाता है पर ये फिल्म एक महिला कब्बडी खिलाडी के ऊपर है, जिसे कंगना निभा रही है। 'पंगा' समाज के बंधनो को समेटे हुए एक मध्यवर्गीय भारतीय महिला की भावनात्मक कहानी है, जो एक पत्नी और माँ के साथ-साथ एक भूली हुई कब्बडी चैम्पियन भी है।
    इस फिल्म में कंगना का नाम जया निगम है, जो सपने देखने की हिम्मत रखती है, और अपनी जिद्द के आगे ये दुनिया वालों को झुका भी सकती है। अपने पति और एक बच्चे के साथ अपने सपने को पूरा करने के लिए यें, छोटी सोच रखने वालें हर शख्स से पंगा लेती है, और सफल भी होती है।  फिल्म का मैसेज बोहत ही साफ है "जो सपने देखते है वो पंगा लेते है"...
     
     कहनी 
    कहानी है राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी रह चुकीं जया निगम की। जो कि अब एक पत्नी, 7 साल के बच्चे की मां और रेलवे कर्मचारी हैं। ज़िदगी आम ढर्रे पर चल रही है। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते निभाते कबड्डी कहीं पीछे छूट चुकी है। लेकिन दिल और दिमाग में अभी भी एक ख्वाब बनकर बसी है। जिंदगी में अपने सपने पूरे ना कर पाने का दर्द जया की बातों में झलकता है। आखिरकार जिंदगी जया को अपने ख्वाब पूरे करने का एक और मौका देती है। वह कबड्डी के मैदान में फिर से पंगा लेना चाहती है। 7 सालों के बाद 32 साल की उम्र में जया कबड्डी में कमबैक करने की पूरी तैयारी करती है। इस सफर में उसके पति प्रशांत (जस्सी गिल) और बेटे (यज्ञ भसीन) का पूरा साथ है। परिवार का साथ जया को और भी हिम्मत और जज्बा देता है। इस जज्बे के साथ क्या जया अपने अधूरे ख्वाब पूरे कर पाएगी? यही है पंगा की कहानी।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X