twitter

    पल पल दिल के पास कहानी

    पल पल दिल के पास एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसका निर्देशन सन्‍नी देओल ने किया है। इस फिल्‍म से सन्‍नी देओल के बेटे करण देओल ने बॉलीवुड में डेब्‍यू किया है। इस फिल्‍म में करण  देओल के अपोजिट शाहर बम्‍बा नजर आयीं।

    पटकथा
    फिल्म की कहानी मनाली की खूबसूरत वादियों से शुरु होती है फिल्म की कहानी। यहां करण सहगल (करण देओल) 'उजी कैंप' नामक एक विशेष ट्रेकिंग कंपनी चलाता है, जो पर्यटकों और मशहूर हस्तियों के बीच बहुत लोकप्रिय है। पहली सीन से ही आपको करण के व्यक्तित्व से परिचित करा दिया जाता है। वह एक जिंदादिल, दूसरों का सम्मान करने वाला, सबको प्यार देने वाला लड़का है, जिसे खतरों से खेलने का भी शौक है।

    वहीं, दूसरी ओर हैं सहर सेठी (सहर बांबा), जो दिल्ली की चर्चित वीडियो ब्लॉगर हैं। अपने ब्लॉग के लिए वो 'उजी कैंप' का ट्रिप प्लान करती हैं। करण और सहर एक ए़डवेंचर ट्रिप पर निकलते हैं, जहां छोटी मोटी लड़ाइयों के साथ दोनों एक दूसरे के कुछ पल साथ गुज़ारते हैं और उन्हें प्यार हो जाता है। इस ट्रिप पर सहर अपने डर से लड़ती है और खुद में बदलाव पाती है।

    बहरहाल, फिल्म का पहला हॉफ जहां एडवेंचर से भरपूर है, सेकेंड हॉफ एक रोमांटिक- फैमिली ड्रामा है। एडवेंचर ट्रिप खत्म होने के लिए सहर दिल्ली वापस आती है। इधर करण को अहसास होता है कि वह सहर से बेहद प्यार करता है और वो दिल्ली आकर प्यार का इज़हार करता है। लेकिन कहानी इतनी आसान नहीं.. यहां से शुरु होता है सारा ड्रामा और एक्शन। फिल्म में होती है विलेन की एंट्री। अब करण और सहर की प्रेम कहानी किन किन मुश्किलों से गुज़रती है, पूरी हो पाती है या नहीं.. यह देखने के लिए आपको सिनेमाघर तक जाना पड़ेगा।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X