twitter

    मिमी कहानी

    मिमी एक आगामी बॉलीवुड फिल्‍म है। जिसका निर्देशन लक्ष्‍मण उतेकर कर रहे हैं। फिल्‍म में पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन मुख्‍य भूमिका में नजर आयें हैं। फिल्‍म का प्रोडक्‍शन मडोक फिल्‍म्स के द्वारा किया गया है।
    कृति और पंकज के अलावा भी साई तम्हनकर, मनोज पहवा और सुप्रिया पाठक भी इस फिल्म में अहम् भूमिका निभाते हुए नज़र आयें हैं। 
    ये फिल्म साल 2011 में आई मराठी फिल्म माला आई व्हहेची का हिंदी रीमेक है। 
    कृति इस फिल्म में एक सरोगेट मदर(किराये पर कोख देने वाली औरत) की भूमिका में नज़र आईं हैं। 
    फिल्म मिमि की घोषणा 19 अगस्त 2019 में हुई थी, और 5 मार्च 2020 को इस फिल्म की शूटिंग राजिस्थान में खत्म हुई। 
     
    कहानी  
    फिल्म मिमी की कहानी वही है जो अमूमन कई फिल्मों में एक छोटे शहर में बड़े सपने देखने वाली लड़की की कहानी होती है। मिमी की कहानी भी वही है। वो मुंबई जाना चाहती हैं, मायानगरी में अपने सपनों की दुनिया बसाना चाहती हैं लेकिन जितनी महंगी वो दुनिया है उतनी ही महंगी है उन सपनों को पूरा करने की कीमत। इसके बाद वो कीमत किसी भी कीमत पर मिले, उसके लिए मिमी तैयार है। क्योंकि सपने पूरा करने के लिए हर कीमत छोटी ही होती है। मिमी के सपनों की कीमत है उसकी कोख।
     

    रिलीज़ 
    13 जुलाई 2021 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। 
    फिल्म का ट्रेलर 13 जुलाई 2021 को रिलीज़ हुआ है। 
    यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म Netflix पर 30 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन फिल्म के रिलीज़ के 4 दिन पहले 26 जुलाई 2021 को यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफार्म Jio सिनेमा में उपलब्ध हो गयी, फिल्म के लीक हो जाने के कारण इस फिल्म को 26 जुलाई 2021 को ही रिलीज़ कर दिया गया। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X