1. दंगल (1437 करोड़)
साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जहां भारत में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े थे तो वहीं चीन में भी इसने अपने झंडे गाड़ने में कामयाबी हासिल की थी। ये फिल्म चीन के लगभग 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई और इसने लगभग 1437 करोड़ रुपये कमाए थे।
Top 5 Highest Grossing Bollywood Movies in China-Dangal
/top-listing/top-5-highest-grossing-bollywood-movies-in-china-dangal-2-661-64.html
सीक्रेट सुपरस्टार एक बॉलीवुड म्यूजिकल ड्रामा है, फिल्म की कहानी एक 15 साल की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मशहूर सिंगर बनना चाहती है। अपने नाम के तरह फिल्म काफी हिट रही थी। कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। 15 करोड़ के बज़ट में बनने वाली इस फिल्म ने मात्र चीन में ही लगभग 860 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Top 5 Highest Grossing Bollywood Movies in China-Secret Superstar
/top-listing/top-5-highest-grossing-bollywood-movies-in-china-secret-superstar-2-662-64.html
3. अंधाधुन (300 करोड़+)
अंधाधुन 2018 में रिलीज हुई बॉलीवुड की एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, तब्बू, राधिका आप्टे प्रमुख किरदारों मे हैं। इस फिल्म ने भारत में तो ठीक ठाक कमाई की ही थी। लेकिन फिल्म ने चीन में जोरदार कमाई करते हुए 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
Top 5 Highest Grossing Bollywood Movies in China-Andhadhun
/top-listing/top-5-highest-grossing-bollywood-movies-in-china-andhadhun-2-663-64.html