twitter

    मातृ कहानी

    मातृ एक बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा है, जिसका लेखन माइकल पेलिको ने और निर्देशन अश्तर सैय्यद ने किया है।   फिल्म में रवीना टंडन, अलीशा खान, मधुर मित्तल मुख्य भूमिका मे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और हरियाणा में सम्पन्न हुई है।  फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    फिल्म की कहानी 
    एक रात कुछ ऐसा होता है कि सबकुछ बिल्कुल बदल जाता है। विद्या चौहान (रवीना टंडन) और उनकी बेटी टीया (अलीशा खान) स्कूल के वार्षिकोत्सव से रात में लौट रहे होते हैं। ट्रैफिक से बचने के लिए विद्या अपना रास्ता बदल लेती है लेकिन उनका सामना कुछ बदमाश गुंडो से होता है।दोनों मां और बेटी की नींद खुलती है तो एक वीरान फार्महाउस में खुद को पाती हैं जहां उन्हें गैंगरेप के लिए लाया जाता है। इस हादसे में टीया की मौत हो जाती है लेकिन विद्या बच जाती है। वो उनमें से एक अपराधी अपूर्व मलिक (मधुर मित्तल) को पहचान लेती है जो एक बहुत बड़े नेता का बेटा है।एक टूट रही होती शादी और असंवेदनशील पति जो इस सब के लिए अपनी पत्नी विद्या को दोषी ठहराता है। विद्या की सबसे अच्छी दोस्त (दिव्या जागदले) सबसे ज्यादा मदद करती है। न्याय नहीं मिल पाने पर विद्या बदला लेना चाहती है और लेती भी है। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X