twitter

    कलंक कहानी

    कलंक वर्ष 2019 की एक बहुप्रतिक्षित पीरियड-ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले करण जौहर और साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म 17 अप्रैल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
    इस फिल्‍म में स्‍वतंत्रता से पूर्व एक संयुक्‍त परिवार की कहानी को दिखाया गया है जिसके अंदर कई राज़ छुपे हुए हैं। फिल्‍म में रूप (आलिया), ज़फर (वरुण) और देव चौधरी (आदित्य) के बीच प्रेम का त्रिकोण दिखाया गया है। यहीं से इस फिल्म के प्रेम और बदले की कहानी शुरू होती है। रूप प्‍यार तो ज़फर से करती है लेकिन किन्‍हीं कारणों बस वह शादी देव चौधरी से कर लेती है। जबकि देव पहले से ही शादीसुदा होता है परन्‍तु रूप देव से शादी करने के बाद भी ज़फर से प्‍यार करती रहती है। बाकी फिल्‍म में इन्‍हीं तीन लोगों के प्‍यार को दिखाया गया है। दो हिंदू-मुश्लिम परिवारों के बीच इस रिस्‍ते को लेकर फिल्‍म में हिंदू-मुश्लिम विवाद भी दिखाया गया है। 
    इस फिल्‍म को लगभग 15 साल पहले यश जौहर ने बनाने का प्‍लान बनाया था लेकिन कुछ कारणों बस उनका यह प्रोजेक्‍ट अधूरा रह गया और अब इसे उनके बेटे करण जौहर पूरा कर रहे हैं। उस समय इस फिल्‍म का किरदार जिसे माधुरी ने निभाया है उसे श्रीदेवी को निभाना था लेकिन उनका उचानक निधन हो जाने से इसे माधुरी को ऑफर किया गया। 

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X