twitter

    कबीर सिंह कहानी

    कबीर सिंह 21 जून 2019 को रिलीज हुई एक रोमांस-ड्रामा  है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्‍म में निकिता दत्‍ता, टीना सिंह, सुरेश ओबेरॉय और कुणाल ठाकुर जैसे कलाकार सहायक भूमिका में हैं।

          कबीर सिंह फिल्‍म के बारे में और जानें 

    मुख्‍य क‍हानी 

    फिल्म एक सीन के साथ शुरू होती है जहां एक आदमी और औरत बिस्तर पर सो रहे हैं और पीछे से समुद्र की तेज़ लहरों की आवाज़ आ रही है। इन्हीं लहरों की आवाज़ के साथ हम कबीर सिंह की तूफानी ज़िंदगी में एंट्री लेते हैं। वो एक मेडिकल सर्जन और फुटबॉल चैंपियन है। लेकिन अंदर ही अंदर कई समस्याओं से घुट रहा है जिनमें बेतहाशा गुस्सा एक है। तो वहीं कबीर सिंह की नज़रें जैसे ही प्रीति (कियारा आडवाणी) पर पड़ती हैं, वो बागी बन जाता है, ऐसा बागी जिसके पास अब एक ही मक़सद है प्रीति को पाना। एक शरमाई सी सहमी सी लड़की, प्रीति भी कबीर को अपने दिल की बात बताती है लेकिन उनका रिश्ता ज़्यादा दिन तक नहीं चलता है। इसके बाद कबीर खुद को तबाही के रास्ते पर ले चलता है। शराब, नशा और सेक्स, हर चीज़ उसे उसके दुख से दूर ले जाने की कोशिश करती है। फिल्‍म के एक सीन में कबीर का भाई अपनी दादी को कहता है कि कबीर की मदद करिए उसका दुख कम कीजिए तो दादी कहती हैं कि दुख कभी कोई किसी का कम नहीं कर सकता। सबको अपने अपने हिस्से का दुख झेलना है। लेकिन ये दर्द संदीप आपको भी महसूस करवाते हैं। जब आप भी फिल्‍म देखेंगे तो कबीर के सफर पर उसके साथ निकल पड़ेंगे। 

    कबीर सिंह 2019 की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म है। 

     

     

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X