twitter

    इंडिया लॉकडाउन कहानी

    इंडिया लॉकडाउन एक सोशल ड्रामा बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन मधुर भंडारकर द्वारा किया गया है। फिल्म में श्वेता बासु प्रसाद, अहाना कुमरह, प्रतीक बब्बर और साई तम्हनकर लीड रोल में नजर आयें हैं। फिल्म 2 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन प्लेटफार्म ज़ी 5 पर रिलीज हो रही है। फिल्म भारत में में लगे लॉकडाउन के दौरान की कहानियों को दिखाया गया है। 

    कहानी 
    फिल्म की कहानी शुरू होती है देश भर में लगे लॉकडाउन से, इस लॉकडाउन चल रही चार समनांतर कहानियों को दिखाया गया है, श्वेता बासु जो एक कोठे वाली है, प्रतीक बब्बर जो एक तिहाड़ी मजदूर है, साई तमंहकर जो एक घर में काम वाली बाई है और एक अहाना कुमरह जिसे लॉकडाउन में रोमांस करना है। लेकिन इन सभी कहानी में गरीब तबगे के लोगों की असली मजबूरियों में ज्यादा फॉक्स किया गया है, जिनके पास अपने लिए 100 रुपये तक नहीं हैं। लॉकडाउन के समय यह चारो की ज़िन्दगी कैसे बदलती है, यही इस फिल्म की कहानी है।   
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X