twitter

    हंसी तो फंसी कहानी

    हंसी तो फंसी वर्ष 2014 में आई एक भारतीय रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन विनील मैथ्यू और निर्माण करण जौहर-अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्दार्थ मल्होत्रा, परणीती चोपड़ा, और अदा शर्मा में नजर आये थे। फिल्म 7 फरवरी 2014 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    फिल्म की कहानी 
    हंसी तो फंसी की कहानी मीता और निखिल की कहानी है। मीता की बहन अदा शर्मा के साथ निखिल की शादी तय होती है। मीता के पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं और निखिल भी एक बिजनेसमैन बनना चाहता है। शादी की तैयारियों के बीच एक दिन अदा मीता से निखिल को मिलवाती है और कहती है कि वो रिश्तेदार है। क्योंकि मीता अपनी बड़ी बहन की शादी से भाग गयी थी और साथ ही अपने साथ करोड़ों रुपये भी चुरा के ले गयी थी। मीता के घर के भागने के बाद उसके पिता को हार्ट अटैक होता है और बड़ी मुश्किल से उनकी जान बचती है। उसके बाद से ही पूरा परिवार मीता से नफरत करने लगता है। हालांकि उसके पिता आज भी कहीं ना कहीं मीता से बहुत प्यार करते हैं। मीता बहुत ही शार्प मांइडेड लड़की है जो कि एक साइंटिस्ट की तरह सोचती है। वो अपनी अलग ही दुनिया में रहती है और लोगों को लगता है कि वो ड्रग्स लेती है। लेकिन जब निखिल मीता के साथ वक्त बिताता है और उसे करीब से समझता है तो उसे मीता से प्यार हो जाता है। लेकिन निखिल ब्रेक अप से बहुत डरता है इसलिए वो मीता से अलग होकर उसकी बहन से ही शादी करने का फैसला करता है। लेकिन मीता अपने प्यार की वजह से एक बार फिर से घर से भागने के लिए निकल पड़ती है। लेकिन अब क्या मीता घर से भाग जाती है और क्या निखिल ब्रेक अप करके मीता को अपनाता है। ये जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म हंसी तो फंसी।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X