ग्रांड मस्ती (2013)(U/A)
Release date
13 Sep 2013
genre
ग्रांड मस्ती कहानी
ग्रांड मस्ती वर्ष 2013 में आयी सेक्स कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। यह फिल्म वर्ष 2004 में आई फिल्म मस्ती का सीक्वल है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय, आफताब शिवदसानी, करिश्मा तन्ना, सोनाली कुलकर्णी, कायनात अरोरा, ब्रूना अब्दुल्ला मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे। फिल्म को क्रिटिक्स से बेहद ही नेगेटिव रिस्पांस मिला, लेकिन फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
कहानी
मीत, प्रेम और अमर कॉलेज टाइम से दोस्त हैं और कॉलेज खत्म होने के बाद तीनों अपनी फैमिली में व्यस्त हो जाते हैं। मीत, प्रेम और अमर तीनों की शादी हो जाती है और तीनों की पत्नियां तीनों को सेक्स के नाम पर ठेंगा देती हैं। मीत प्रेम और अमर को एक दिन उनके कॉलेज की तरफ से रीयूनियन का इनविटेशन मिलता है और वो तीनों अपनी अपनी पत्नियो को काम, परिवार से दूर ले जाकर कुछ अच्छा समय बिताने का प्लान करते हैं। लेकिन तीनों की पत्नियां कुछ ना कुछ बहाना बनाकर जाने से मना कर देती हैं। तीनों दोस्त मिलते हैं और अपनी प्रॉब्लम्स को शेयर करते हैं। फिर प्रेम के दिमाग में आइडिया आता है और वो कहता है कि हम तीनों यानी प्रेम, मीत और अमर को अकेले रीयूनियन पार्टी में जाना चाहिए और इतने समय बाद फिर से वही मस्ती करनी चाहिए। तीनों साथ में मिलकर अपने कॉलेज जाते हैं और रीयूनियन पार्टी पर जाकर लड़कियों पर चांस मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस चक्कर में वो किसी और ही चक्कर में फंस जाते हैं और मुसीबत में पड़कर उससे निकलने का रास्ता ढूंढते हैं।तीनों साथ में मिलकर अपने कॉलेज जाते हैं और रीयूनियन पार्टी पर जाकर लड़कियों पर चांस मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस चक्कर में वो किसी और ही चक्कर में फंस जाते हैं और मुसीबत में पड़कर उससे निकलने का रास्ता ढूंढते हैं।