twitter

    गुड लक जेरी कहानी

    गुड लक जेरी एक आगामी बॉलीवुड ब्लैक कॉमेडी क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता आनंद एल रॉय है।  फिल्म में जान्हवी कपूर लीड रोल में नज़र आयेंगी। यह फिल्म, साल 2018 में आयी तमिल फिल्म कोलमावु कोकिला की रीमेक फिल्म है। 

    फिल्म की शूटिंग 11 जनवरी 2021 को पंजाब में शुरू की गयी थी। और इसी दिन फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था। 

    कहानी 
    कहानी शुरू होती है और हम मिलते हैं, बिहार के दरभंगा से पंजाब आई जेरी (जान्हवी कपूर) से जो अपनी मां (मीता वशिष्ठ) और छोटी बहन चेरी के साथ बड़ी मुश्किल से गुजर बसर कर रही होती है। लेकिन जेरी को अपने परिवार के लिए पैसे कमाने हैं, तभी एक दिन अचानक ही उसका सामना ड्रग बेचने वाले गिरोह से हो जाता है। ड्रग स्मगल करने में जेरी नयी रहती है, लेकिन जल्द ही समझ जाती है कि जितने पैसों की उसे जरूरत है, वो उसे इसी काम से मिल सकते हैं। जेरी को अपनी मां के कैंसर के इलाज के लिए 20 लाख रूपयों की जरूरत होती है। लिहाजा, वो ना चाहते हुए भी ड्रग डीलिंग के धंधे से जुड़ जाती है। गिरोह वाले भी उसके काम से बेहद खुश होते हैं क्योंकि अपने मासूम शक्ल की वजह से जेरी पुलिस वालों को आसानी से झांसा दे देती है। लेकिन मुश्किल तब शुरु होती है, जब जेरी इस धंधे से निकलने का सोचती है। गिरोह के मुखिया द्वारा उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जाती है। लेकिन जैसा कि जेरी, गुंडों के सामने घुटने नहीं टेकती है और अपनी चालाकी से सबको चमका दे जाती है। इसी प्लाट के इर्द गिर्द पूरी कहानी चलती है, और सभी दर्शकों को खूब हंसाती हैं। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा के जेरी इस काम से अपने आप को और अपने परिवार वालों को कैसे बचाती है। 

    फिल्म की शूटिंग, चंडीगढ़ में 20 मार्च 2021 को पूरी हुई। 
    ये फिल्म 29 जुलाई 2022 को हॉटस्टार पर रिलीज की गयी है।  


    फिल्म का ट्रेलर 14 जुलाई 2022 को रिलीज किया गया है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X