twitter

    गोलमाल अगेन कहानी

    गोलमाल अगेन- गोलमाल 4, गोलमाल सीरिज का चौथा भाग है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।  फिल्म में अजय देवगन, परणीती चोपड़ा, अरशद वारसी, तब्बू, तुषार कपूर, श्रेयश तलपड़े, कुनाल खेमू, प्रकाश राज, नील नीतिन मुकेश मुख्य भूमिका में हैं। 
     
    फिल्म की कहानी 
    फिल्म की शुरूआत अन्ना (तबू) के कैरेक्टर से होती है जो कहानी की सुत्रधार हैं। वो आत्माओं से बातचीत कर सकती । उनका नैरेशन हमें फ्लैशबैक में लेकर जाता है और जहां उनकी मुलाकात गोलमाल ब्वॉयज से होती है। बतौर किड्स गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लकी (तुषार कपूर) और दो लक्ष्मण (श्रेयस तेलपड़े और कुणाल खेमू) से होती है जो ऊटीके अनाथालय में बड़े होते हैं और अन्ना वहां लाइब्रेरियन काम करती है।

    गोपाल और श्रेयस क हमेशा माधव और उनकी टीम से किसी ना किसी वजह से लड़ते रहते हैं। ये जल्द ही अनाथालाय छोड़ देते हैं और कई सालों बाद जब केयरटेकर की मौत होती है तो वो आते हैं। ये गैंग पालटीलाल हाउस में रहते हैं जिसमें पहले से ही अना और दामिनी (परिणीति चोपड़ा) रह रहे होते हैं।लेकिन जल्द ही सबको समझ आता है कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि उनमें से एक उसी आत्मा जैसा व्यवहार भी करते हैं। अन्ना और दामिनी का संदेहास्पद व्यवहार इसमें और भी ज्यादा मजेदार है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X