twitter

    जीनीयस कहानी

    जीनीयस 2018 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा, इशिता चौहान, नवाजुद्दीन सिद्दकी, आयशा झुलका नजर आये थे। 
     
    मुख्‍य कहानी
    जीनियस की शुरूआत होती है पोरबंदर के एक अधूरे मिशन से जिसके चलके रॉ स्पेशल एजेंट वासुदेव aka वासु शास्त्री (उत्कर्ष शर्मा) विकलांग हो जाते हैं। लेकिन इस व्यक्ति की रगों में इतनी देशभक्ति भरी होती है कि अपने लंगड़ाते हुए पैर से वो साइकिल से एक पॉलिटिशन के तेजी से जाते हुए काफिले का पीछा करता है। उनकी गाड़ी पर लगे तिरंगे को ठीक करने के लिए। अपने सीनियर्स के द्वारा नाकाबिल घोषित किए जाने के बाद वासु इस मामले को अपने हाथ में लेने और मिशन पूरा करने का फैसला करता है। लेकिन इसके पहले, फिल्म फ्लैशबैक में जाती है और आईआईटी कैंपस में पहुंचती है.. 

    इसी बीच इंजीनियरिंग कॉलेज को लड़कों की जिंदगी में प्यार की कमी को तोड़ने आ गए हैं जीनियस, जिन्हें पहली नजर में ही नंदनी (इशिता चौहान) से प्यार हो जाता है। फिर शुरू करते हैं अपनी प्रेमलीला, लड़की को इंप्रेस करने की कोशिश तो बहुत होती है लेकिन किस्मत खराब होती है और उन्हें अपना प्यार नहीं मिल पाता। 

    दिल टूटने के बाद वासु फाइनली RAW ज्वाइन करने का डिसीजन लेता है। हालांकि उन्हें इस बात की खबर नहीं होती कि उनकी जिंदगी में नेमसिस एमआरएस (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की एंट्री होने के साथ ही खतरनाक ट्विस्ट आने वाला है। ये भी अपने आपको जिनियस समझता है लेकिन पागल भी। कुल मिला कर कहानी में ऐक्‍शन दिखानी की कोशिश है। लेकिन फिल्‍म उतनी दमदार साबित नहीं हो सकी।

    • Genius Trailer Launch: Utkarsh Sharma  Nawazuddin Siddiqui  Gadar Director Anil Sharma
    Go to : Genius Videos
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X