twitter

    फॅमिली ऑफ़ ठाकुरगंज कहानी

    फॅमिली ऑफ़ ठाकुरगंज 19 जुलाई 2019 को रिलीज हुई एक कॉमिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन मनोज के झा ने किया है। फिल्म में जिम्मी शेरगिल, माही गिल, नन्दीश संधू और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण अजय सिंह राजपूत ने किया है। 

    कहानी विस्‍तार से
    कहानी है दो भाईयों की - नन्नू और मन्नू। दीवार के शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की तरह। नन्नू घर की गरीबी दूर करने के लिए और सबका पेट पालने के लिए गलत रास्ते पर चलकर एक गैंगस्टर बन जाता है लेकिन मन्नू को लगता है ये रास्ता गलत है तो वो अच्छा आदमी बनकर समाज में अपना नाम कमाना चाहता है। बिल्कुल दीवार के शशि कपूर और अमिताभ बच्चन की तरह। फिल्म में दो भाईयों के किरदार में दिखाई देंगे जिमी शेरगिल जो अब गैंगस्टर बन बनकर अपना ब्लूप्रिंट बना चुके हैं। वहीं फिल्म में अच्छे भाई की भूमिका में हैं नंदीश सिंह।
     
    इन दोनों भाईयों की कहानी को लेकर फिल्म आगे बढ़ने की कोशिश करती है। इनकी मां की भूमिका में हैं सुप्रिया पिलगांवकर जो दोनों ही भाईयों का साथ देती हैं लेकिन उनका दिल गैंगस्टर नन्नू के साथ है। फिल्म में जिमी शेरगिल वही करते दिखाई देते हैं जो उन्होंने साहेब, बीवी और गैंगस्टर में किया था। उनकी भूमिका में और बोल चाल हाव भाव में ज़्यादा अंतर नहीं है। फिल्म में उनकी पत्नी शरबती के किरदार में दिखाई दे रही हैं माही गिल जिनके पास यहां भी ज़्यादा कुछ करने को नहीं है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X