twitter

    ढिश्कियाऊं कहानी

    ढिश्कियाऊं वर्ष 2014 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड क्राइम एक्शन ड्रामा है, जिसका लेखन और निर्देशन समनजीत सिंह तलवार ने किया है।  फिल्म में मुख्य भूमिका में हरमन बावेजा, आयशा खन्ना, आदित्य पंचोली, सनी देओल, प्रशांत नारायण मुख्य भूमिका में नजर आये थे।  फिल्म का निर्माण एरोज इंटरनेशनल के तहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने किया था। 

    ढिश्कियाऊं फिल्म का टाइटल हरमन बावेजा का दिया हुआ है। फिल्म का नाम पहले कुछ और था लेकिन शिल्पा को वो टाइटल कुछ पसंद नहीं था। एक दिन हरमन के मुंह से ढिश्कियाऊं शब्द सुनकर शिल्पा ने फिल्म का टाइटल ही ढिश्कियाऊं रख दिया।

    फिल्म की कहानी 
    ढिश्कियाऊं फिल्म की कहानी है विकी कारतूस (हरमन बावेजा) की जो कि एक गैंगस्टर है। विकी शहर का सबसे बड़ा गैंगस्टर बनना चाहता है। इसमें उसका साथ देता है मोटा टोनी और उसका स्कूल का दोस्त। हरमन टोनी के जरिये शहर के सबसे बड़े गैंगस्टर के साथ काम करने लग जाता है। लेकिन शहर का गैंगस्टर बनने के चक्कर में विकी बहुत कुछ खो देता है। अपना प्यार मीरा, अपना दोस्त और गाइड मोटा टोनी। लेकिन वो हार नहीं मानता और टोनी की मौत का बदला लेने के लिए वो शहर के सबसे बड़े गैंगस्टर खलीफा के गैंग में  शामिल होकर उसका भरोसा जीत लेता है। सन्नी देओल विकी को जेल मेिलता है। वहां से सन्नी देओल विकी की मदद करने के लिए आगे आता है और अंत तक उसकी मदद करते हुए उसे शहर के सबसे बड़े गैंगस्टर की कुर्सी पर पहुंचा देता है। लेकिन किस्मत ने विकी के लिए कुछ और ही चुना है। यहां तक पहुंच कर भी उसका सफर खत्म नहीं होता।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X