twitter

    देव-डी कहानी

    देव-डी वर्ष 2009 में रिलीज हुई भारतीय रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। अनुराग कश्‍यप द्धारा निर्देशित फिल्‍म देव डी का देवदास ड्रग्‍स और वोदका का आदी है। अभय देओल की फिल्‍म देव डी के एल सहगल, दिलीप कुमार, शाहरूख खान की देवदास से पुरी तरह भिन्‍न है। 

    कहानी 
     एक धनी व्‍यवसायी का बेटा देव (अभय देओल) 12 वर्ष की उम्र में लंदन पढने के लिए भेज दिया जाता है। देव जब वापस लौटता है तो पाता है कि उसकी बचपन की दोस्‍त और प्रेमिका पारो (माही गिल) का विवाह कही और हो रहा है। इस विवाह से देव पूरी तरह टूट जाता है। वो शराब और ड्रग्‍स में डूबकर घर छोड़ देता है लेकिन पिता से बराबर पैसे मिलते रहते है। लेनी (कलकी) अपने तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखती है। एक एमएमएस स्‍कैंडल में आ जाने के बाद उसके घर वाले उसे घर से बाहर निकाल देते है। वो अकेलेपन का शिकार हो जाती है। इस अकेलेपन से जुझते हुए लेनी एक दलाल चुन्‍नी की शरण में चली जाती है और चंदा बन जाती है। दिन के उजाले में लेनी एक छात्रा के रूप में जीती है जबकि रात के अंधेरे में चंदा बन जाती है। देव और चंदा की मुलाकात इस दौरान होती है। फिल्‍म की शुरूआत काफी बंधी हुई है जो कि बाद में काफी ढीली पड़ जाती है। 

     
    • RD Burman Birthday: Biography  Unknown Facts । Pancham Da Life History
    Go to : Dev-D Videos
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X