twitter

    दे दे प्यार दे कहानी

    दे दे प्यार दे एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्माण लव रंजन और निर्देशन अकिव अली ने किया है। इस फिल्म से आकिव अली ने निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, जिम्मी शेरगिल और राकुल प्रीत मुख्य भूमिका में हैं।
     
    मुख्‍य कहानी 
    फिल्‍म में अजय देवगन ने एक बुजुर्ग आदमी का किरदार निभाया है। जिसे अपने बेटे के उमर की लड़की (राकुल प्रीत) से प्‍यार हो जाता है। फिल्‍म में तब्‍बू अजय के बीवी के किरदार में हैं। तथा आलोक नाथ उनके पिता के किरदार में हैं। फिल्‍म कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म की कहानी UK में बसी है जहां आशीष (अजय देवगन) और आएशा (रकुल प्रीत सिंह) बेहद अजीब सी परिस्थिति में मिलते हैं जहां आएशा, आशीष के दोस्त की एक बैचलर पार्टी में नकली स्ट्रिपर बनकर पहुंच जाती है। दोनों मिलते हैं और दिल धड़कते हैं, भले ही उम्र में काफी फासले होते हैं। जब आशीष (अजय देवगन) अपने दोस्त जावेद जाफरी को बताता है कि वो एक लड़की के प्यार में पड़ चुका है जो उसकी उम्र की आधी उम्र की है तो जावेद जाफरी उसे डांटता है और कहता है कि इसे उम्र का फासला नहीं कहते हैं, एक पूरी पीढ़ी का फासला कहते हैं। कुछ फ्लर्ट और रोमांटिक डेट्स के बाद दोनों अपने रिश्ते को गंभीरता से लेने लगते हैं। लेकिन वो प्रेम कहानी ही क्या जिसमें कोई दिक्कत नहीं हो। शादी से पहले, आशीष आएशा को अपनी पुरानी बीवी मंजू से मिल लेने की सलाह देता है क्योंकि आशीष के दो बच्चे मंजू के साथ रहते हैं। जैसे वो दोनों मनाली पहुंचते हैं सारी दिक्कतें शुरू होती हैं और इन दिक्कतों को ही फिल्‍म में बहुत ही मजेदार अंदाज में पेश किया गया है जिसे देखकर बहुत मजा आता है। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X