twitter

    डार्लिंग्स कहानी

    डार्लिंग्स एक बॉलीवुड ब्लैक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन जसमीत के रीन द्वारा किया गया है। फिल्म में आलिया भट्टशेफाली शाहरोशन मैथयू और विजय वर्मा नज़र आयें हैं। इस फिल्म से आलिया भट्ट अपने निर्माता करियर में डेब्यू की हैं। 
    इस फिल्म की आधकारिक घोषणा 1 मार्च 2021 में हुई थी। 
     

    कहानी 
    फिल्म की कहानी हमे तीन मेजर किरदार दिखाए जाते हैं हमजा शेख (विजय वर्मा), बदरूनिसा शेख (आलिया भट्ट) और बदरूनिसा की अम्मी (शेफाली शाह), ये तीनों ही किरदार के इर्द गिर्द इस फिल्म की कहानी घूमती है, एक दिन बदरूनिसा शेख का शोहर हमजा कहीं गायब हो जाता है, जिसके बाद बदरूनिसा और उसकी अम्मी पुलिस में हमजा की मिसिंग रिपोर्ट लिखवाने जाती हैं। लेकिन जो कहानी में दिख रहा है, वैसा होता नहीं है, असल में हमजा को बदरूनिसा और उसकी अम्मी ने मिल कर उसी के घर में कैद करके रखा है, और उसे अलग-अलग तरह से प्रताड़ना दे रहे होते हैं, क्योंकि बीते समय में हमजा ने अपनी बीवी बदरू के साथ बदसूलकी की होती है, और रोज ही वह अपनी बीवी कोदारू पिने के बाद, मानसिक और शारारिक चोट पहुंचाता है, बदरू ये सब हमजा के प्यार के लिए सहती रहती है, लेकिन सिलसिला रोज होता रहता, जिसके बाद बदरू ये ठान लेती है के वह अपना बदला लेके रहेगी और अपने के शोहर के साथ वह डिट्टो वही तरह पेश आएगी जैसे उसका शोहर उसके साथ पेश आता था। "औरतों का अपमान, सेहत के लिए हानिकारक है।" इसी लाइन पर फिल्म की पूरी कहानी टिक्की हुई है। यह फिल्म एक डार्क कॉमेडी ड्रामा है, इसलिए फिल्म की कहानी हंसाती भी है, रुलाती भी है और डराती भी है। 

     
    फिल्म का टीज़र और साथ ही पहला पोस्टर 5 मई 2022 को रिलीज किया गया है। 
    यह फिल्म 5 अगस्त 2022 को Netflix पर रिलीज हुई है।

     
     
    फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई 2022 को रिलीज किया गया था।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X