twitter

    बर्फी कहानी

    बर्फी वर्ष 2012 में रिलीज हुई एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका सह-निर्देशन- निर्माण और लेखन अनुराग बासु ने किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आये, तो वहीं सहायक भूमिका में सौरभ शुक्ला, आशीष विद्यार्थी, जीशु सेनगुप्ता, रूपा गांगुली नजर आये।

    कहानी- दार्जलिंग और कोलकाता में शूट हुई इस फिल्म की पूरी कहानी फ्लैशबैक में चलती है। बर्फी कहानी है मर्फी (रणबीर कपूर) की जो की गूंगा और बहरा है। मर्फी को प्यार से लोग बर्फी बुलाते हैं। ये कहानी श्रुती (इलियाना डी क्रूज) और मर्फी के आस पास के लोगों द्वारा सुनाई जाती है। बर्फी एक बहुत ही सच्चा और ईश्वर पर विश्वास रखने वाला इंसान है जो कि अपनी जिंदगी को किंगसाइज और प्यार से जीने में विश्वास रखता है। चाहे कोई भी मुश्किल आ जाए बर्फी कभी भी गुस्सा या नाराज नहीं होता। वो एक दिन श्रुती से मिलता है और उसे पसंद करने लगता है। श्रुती अपने माता पिता के साथ दार्जिलिंग रहने आई होती है। लेकिन श्रुती की शादी पहले ही उसके कॉलेज के दोस्त से फिक्स हो चुकी होती है। फिर एक दिन बर्फी की मुलाकात झिलमिल (प्रिंयका चोपड़ा) से होती है। जो कि ऑस्टिम से ग्रस्त होती है। झिलमिल को उसके माता पिता दुनिया से छुपा के रखते हैं और उसे तब बाहर की दुनिया दिखाई देती है जब उसे माता पिता दार्जलिंग में रह रहे उसके दादा-दादी से जायदाद में शेयर मांगने जाते हैं। एक तरफ जहां झिलमिल के माता पिता के लिए झिलमिल को संभालना मुश्किल होता है वहीं दूसरी तरफ बर्फी के लिए झिलमिल को संभालना बहुत ही आसान होता है। धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ जाते हैं और उनका रिश्ता बहुत ही गहरा हो जाता है।

    • Nazm Nazm Video Song - Bareilly Ki Barfi
    • Bareilly Ki Barfi Official Trailer
    Go to : Barfi Videos
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X