twitter

    आर्टिकल 15 कहानी

    आर्टिकल 15 एक बॉलीवुड फिल्‍म है जिसका निर्देशन अनुभव सिन्‍हा ने किया है। फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। वहीं अगर कास्‍ट की बात की जाय तो ईशा तलवारसयानी गुप्‍ता और मनोज पाहवा मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

    फिल्‍म की क‍हानी
    फिल्म की कहानी एक लोकगीत से शुरु होती है, जहां से निर्देशक आधार सामने रख देते हैं। आईपीएस अयान रंजन (आयुष्मान खुराना) सेंट स्टीफन से पढ़े लिखे हैं, विदेश से लौटे है और उनकी नई पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के लालगांव में हुई है। अयान के आते ही उसे पता चलता है कि गांव से तीन दलित बच्चियां लापता हैं। जब तक उन्हें माहौल और केस समझने का मौका मिलता, अगले ही दिन तीन में से दो बच्चियों की लाश पेड़ से लटकी पाई जाती है। जबकि एक लड़की गुमशुदा रहती है। तलाशी और पूछताछ में सामने आता है कि एक वर्ग विशेष को उनकी औकात दिखाने के लिए ना केवल उनकी बच्चियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया बल्कि मारकर पेड़ से लटका दिया गया। अयान को ये बातें अदंर तक झंझोर देती हैं और साथ ही दर्शकों को भी।
    अयान जब इस मामले के तह तक जाने की कोशिश करता है तो समाज का और भी भयानक चेहरा उसके सामने आने लगता है। जातिवाद का जहर वहां के मंत्री से लेकर मंहत और थानेदार तक फैला है, जिसे निकालना काफी मुश्किल है। पुलिस अफसर ब्रह्मदत्त (मनोज पाहवा) अयान को जातिवाद के दलदल से बाहर रहने की चेतावनी देता हुआ कहता है- ''आप लोगों का तो ट्रांसफर हो जाता है, हमें मार दिया जाता है।'' लेकिन अयान की ईमानदारी ही उसका सबसे बड़ा हथियार है। कहीं ना कहीं फिल्म हमें एक उम्मीद भी देती है। उम्मीद एक बदलाव की, ईमानदारी की, एक अच्छे कल की। अयान की गर्लफ्रैंड अदिति (ईशा तलवार) फोन पर उसे बोलती है, ''मुझे हीरो नहीं चाहिए बल्कि एक ऐसा इंसान चाहिए जो हीरो का इंतजार ना करे।''
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X