twitter

    सनी लियोन जीवनी

    सनी लियोन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्‍या आता है ये हमें बताने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि हमारे पाठक इतने समझदार तो हैं ही लेकिन फिर भी हम आपको उनसे जुड़े राज और कुछ ऐसे तथ्‍यों से रूबरू कराएंगे जिनसे शायद आप वाकिफ नहीं होंगे।

    करनजीत कौर वोहरा उर्फ सनी लियोन, हां असली नाम यही है, इंडो-कनाडियन, अमेरिकन अभिनेत्री, व्‍यवसायी और पूर्व पॉर्न फिल्‍मों की अभिनेत्री हैं। उन्‍हें हिन्‍दी फिल्‍मों में आने से पहले कई तरह के संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा क्‍योंकि जो उनका बैकग्राउंड रहा है, व‍‍ह तो जगजाहिर है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएं जल्‍द ही आ‍हत हो जाती हैा। खैर, इंडस्‍ट्री से भी कई लोगों की तरफ से उनके खिलाफ विरोध के स्‍वर उठे लेकिन आखिरकार उन्‍हें भट्ट कैंप के साथ हिन्‍दी फिल्‍मों में ब्रेक मिला। उन्‍हें पहली बार जब बिग बॉस के घर में महेश भट्ट ने देखा तो तभी उन्‍हें अपनी फिल्‍म में कास्‍ट करने का ऑफर दे दिया था। 

    देंखें सनी लियोन की बोल्ड तस्वीरें 

    पृष्‍ठभूमि
    सनी का जन्‍म सार्निया, ओंटेरियो, कनाडा में एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ, बाद में वे दिल्‍ली में रहने लगे थे।  वहीं उनकी मां हिमाचल प्रदेश की हैं।

    पढ़ाई
    उनके परिवार ने सनी का दाखिला कैथलिक स्‍कूल में करायाा ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिए सुरक्षित नहीं है।

    जाने सनी लियोन से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य 

    शादी
    सनी ने डेनियल वेबर से शादी की है। सनी ने वर्ष 2018 में एक बच्ची को गोद लिया, इसके बाद सेरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों की मां बनीं। सनी कुल 3 बच्चों की माँ है। 

    फिल्मी करियर 
    सनी, सबसे पहले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस की प्रतिभागी के रूप में नज़र आ चुकी है, जिसके बाद फिल्मों में उनके करियर की शुरूआत फिल्‍म 'जिस्‍म 2' से हुई थी जिसको आलोच‍कों की तो कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन फिल्‍म ने ठीकठाक कमाई की थी। शुरुआती दौर में उन्‍हें बॉलवुड में कॉफी संघर्ष करना पड़ा क्‍योंकि वह पूर्व पोर्न स्‍टार थीं और उन्‍हें कोई भी निर्माता/निर्देशक अपनी फिल्‍म में नहीं लेना चाहता था। हालांकि इसके बावजूद वह अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड की कई फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

    सनी के ऊपर एक वेब सीरीज 'करनजीत कौर' बनी है, जिसमे सनी ने खुद अभिनय किया है। इस सीरीज में उनके जीवन के हर पहलु को दिखाया गया है। 

    फिल्मों में एक्टिंग के अलावा सनी कई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं, जो काफी हिट भी रहा। 

    साल 2019 में रिलीज हुई नेपाली फिल्म पॉसवर्ड से सनी ने अपना नेपाली डेब्यू भी किया है। 

    प्रसिद्ध फिल्‍में
    जिस्‍म 2, जैकपॉटरागिनी एमएमएस 2 जैसी फिल्‍मों में वे अपनी पुरानी छवि की छाप छोड़ चुकी हैं और दर्शकों ने भी इसे काफी पसंद किया है। आलम यह था कि लोग इन फिल्‍मों को सिर्फ सनी लियोन के नाम पर देखने गए। हाल ही में जी 5 पर सनी लियोन की आत्मकथा वेब सीरिज रिलीज की गयी, जिसमे उनके बचपन और पोर्न स्टार से लेकर बॉलीवुड आइटम क्‍वीन तक के सफर को बखूबी दर्शाया गया, सीरिज में सनी नेे अपने किरदार की भूमिका खुद अदा की।

     सनी लियोन की फिल्‍मों की पूरी लिस्‍ट

    विवाद

    साल 2015 के मई महीने में मुंबई, भारत में एक महिला द्वारा शिकायत करने के बाद सनी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज की गई थी, कि सनी लियोन की वेबसाइट, sunnyleone.com, भारतीय संस्कृति को नष्ट कर रही थी। रामनगर में ठाणे पुलिस की साइबर सेल ने एक्ट्रेस पर धारा 292, 292ए, 294 के तहत मामला दर्ज किया था। 

    इसी प्रकार साल 2018 में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक्ट्रेस के खिलाफ चेन्नई के नाज़रेथपेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री अश्लील साहित्य को बढ़ावा दे रही थी, जो भारत में गैरकानूनी है और इससे भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचेगा।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X