twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आखिर बच्चा गोद क्यों लेना चाहते हैं करण?

    |

    फिल्ममेकर करण जौहर को लोग काफी लविंग पर्सन कहते हैं। अपने जीवन में प्रेम को जरूरत से ज्यादा महत्व देने वाले करण जौहर ने एक चौंकाने वाली बात कही है कि वो बिना शादी के एक बच्चे को गोद लेना चाहते हैं? हाल ही में अपने जीवन के 41 साल पूरे करने वाले फिल्ममेकर करण जौहर की शादी का इंतजार लोग किये बैठे हैं तो करण ने बिना शादी के ही बच्चे की बात कह दी।

    करण ने इसके पीछे का कारण तो नहीं बताया है लेकिन लोगों को इस मुद्दे पर चटकारा लेने में काफी मजा आ रहा है। ट्विटर पर करण के इस फैसले को उनकी कमजोरी से देखा जा रहा है।

    दरअसल लंबे अरसे से करण जौहर को लोग गे कहते हैं, कुछ लोगों को तो करण-शाहरूख के दोस्ताने पर भी शक है लेकिन इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई लेकिन एक बार फिर से करण का बच्चा गोद लेने वाली बात ने लोगों को इस मुद्दे पर बोलने का मौका दे दिया है। सबका कहना है कि कऱण अपनी कमजोरी की वजह से बच्चा गोद लेना चाह रहे हैं।

    <strong>करण की बर्थ डे पार्टी में साथ-साथ पहुंचे कैटरीना-रणबीर</strong>करण की बर्थ डे पार्टी में साथ-साथ पहुंचे कैटरीना-रणबीर

    खैर जितने मुंह उतनी बातें..लेकिन सच्चाई यही है कि करण अब बिना शादी के ही बच्चे के पापा बनने जा रहे हैं। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन करण की ओर से उठाया हुआ यह कदम वाकई में सराहनीय है जिसका कि लोगों को उपहास नहीं बल्कि कद्र और तारीफ करनी चाहिए।

    वैसे इस तरह की बातें सलमान खान भी कर चुके हैं तो वहीं सुष्मिता सेन औऱ रवीना टंडन ने भी बिना शादी के बच्चे को गोद लिया है। सुष्मिता सेन की जहां दो प्यारी बेटियां हैं वहीं रवीना ने जो बेटियों को गोद लेने के बाद शादी की और दो बच्चों को जन्म दिया। अब वह चार बच्चों की मां हैं।

    English summary
    Producer and Director Karan Johar has decided to adopt a baby but what is the real reason behind this. During an exclusive interview with a daily, Karan Johar opened up on his future plans to have a baby.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X