twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फतवा: बच्चों का नाम ना रखें शाहरूख-सलमान

    |

    एक तरफ आज हिंदी सिनेमा की आन-बान और शान हैं अभिनेता शाहरूख खान और सलमान खान। उनकी लोकप्रियता के चलते ही आज के युवागण शाहरूख और सलमान बनने की कोशिश करते हैं। हमारी यंगजनरेशन की कोशिश होती है कि उनका लुक, उनकी स्टाइल शाहरूख-सलमान जैसी हो लेकिन वहीं कुछ लोगों को शाहरूख-सलमान कतई पसंद नहीं हैं जिसके चलते उन्होंने फतवा जारी करको लोगों को इन दोनों सितारों के नाम तक से भी दूर रहने की सलाह दी है।

    आपको जानकर हैरत होगी कि यूपी के मेरठ शहर के मौलवी शफीक-उर-रहमार ने ईद की नमाज अदा करने के बाद अपने मु्स्लिम भाईयों से अपील की है कि वो अपने बच्चों का नाम शाहरुख खान या सलमान खान न रखें, मौलवी जी की नारजगी का वजह भी काफी रोचक है। मौलवी ने कहा कि शाहरूख-सलमान अपनी फिल्में ईद के मौके पर रिलीज करके खूब पैसा कमाते हैं और इस रकम से मुस्लिम कौम के लिए कुछ नहीं करते हैं। जिसके कारण उनकी ओर से फतवा जारी करके यह बात कही गयी है।

    <span style=अबराम को ईदी में मिले अमिताभ अंकल" title="अबराम को ईदी में मिले अमिताभ अंकल" />अबराम को ईदी में मिले अमिताभ अंकल

    गौरतलब है कि पिछले साल ईद पर सलमान खान की फिल्म एक था टाईगर.. रिलीज हुई थी जिसने की 200 करोड़ का बिजनेस किया था जबकि इस साल ईद पर लंबे अरसे के बाद शाहरूख की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज हुई है जिसने पहले ही दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 33 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म को बढिया ओपनिंग मिली है। देखते हैं मौलवी साहब की इस बात का असर कितने लोगों पर पड़ता है?

    English summary
    Muslim cleric issues fatwa on Eid, says don’t name your children after Shahrukh and Salman Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X