twitter

    द गर्ल ऑन द ट्रेन हिंदी रीमेक कहानी

    यह एक हिंदी मिस्ट्री थ्रिलर ड्रामा फिल्‍म है, यह फिल्म हॉलीवुड मिस्ट्री थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने किया हैं तथा फिल्‍म में कीर्ति कुल्‍हारी, परिणीति चौपड़ा, अदिति राव हैदरी और अविनाश तिवारी नजर आयें है।
    फिल्म 26 फरवरी 2021 को नेटफ़्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। 
    मीरा कपूर (परिणीति) तलाकशुदा हैं और लंदन में रहती हैं। पेशे से वकील है लेकिन शराब की लत की वजह से जिंदगी ट्रैक से उतर चुकी है। उसे अभी भी अपने एक्स हसबैंड शेखर (अविनाश तिवारी) से प्यार है। लेकिन शेखर की दूसरी शादी हो चुकी है। जिंदगी में 'जो याद है उसे भुलाने के लिए' मीरा शराब का सहारा लेती है। ट्रेन में सफर करने के दौरान हर दिन उसकी नजरें खिड़की से बाहर एक घर पर टिकी होती है, जहां रहते हैं नुसरत (अदिति) और आनंद (Shamaun Ahmed).. मीरा की नजरों में नुसरत की जिंदगी परफेक्ट है। ऐसी जिंदगी, जो वो जीना चाहती है। वह नुसरत के जिंदगी को लेकर अपनी कल्पना में एक कहानी बुन लेती है।
    कहानी 
    ऐसे में एक दिन नुसरत के लापता और फिर मर्डर होने की खबर लगती है, तो मीरा के भी आस पास होने के सबूत मिलते हैं। लेकिन मीरा को उस दिन की कोई बात याद नहीं रहती। वह एम्नेसिया से पीड़ित है। पुलिस से ज्यादा यह मीरा के लिए एक गुत्थी हो जाती है कि नुसरत का मर्डर किसने और क्यों किया? क्या उसी के हाथों यह मर्डर हुआ? पुलिस की शक की हुई मीरा की तरफ घूमती है। लेकिन मीरा को आभास होता है कि यह केस इतना आसान नहीं, जितना दिख रहा है। इसके बाद एक के बाद एक कई ट्विस्ट खुलते जाते हैं। क्लाईमैक्स तक जाते जाते कहानी काफी घूम जाती है.. कई किरदार टकराते हैं और एक दूसरे से कड़ी जुड़ती जाती है।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X