twitter

    द बिग बुल: द मैन हु सोल्ड ड्रीम्स टू इंडिया (2021)

    Release date 08 Apr 2021
    genre

    द बिग बुल: द मैन हु सोल्ड ड्रीम्स टू इंडिया कहानी

    बिग बुल : द मैन हु सोल्ड ड्रीम्स टू इंडिया एक आगामी बॉलीवुड ड्रामा है, जो कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित है। इस फिल्‍म में फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज़, सोहम शाह और निकिता दत्ता, मुख्य भूमिका में हैं। 
    फिल्म 8 अप्रैल 2021 को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है। 
    ये फिल्म साल 1992 में हुए स्कैम के बारे में है जो हर्षद मेहता द्वारा किया गया था। 
     
    कहानी 
    हेमंत शाह अपने भाई और मां के साथ मुंबई के एक चॉल में रहता है, लेकिन उसके ख्वाब आसमान छू लेने जैसे हैं। जिस लड़की से वह प्यार करता है, उसके पिता की शर्त होती है कि लड़के के पास घर, गाड़ी और अच्छी खासी संपत्ति होनी चाहिए। सपने और प्यार को पाने की उसकी चाह को हवा तब मिलती है जब एक दिन अचानक ही उसे शेयर मार्केट की एक बड़ी टिप हाथ लगती है। उस टिप की मदद से उसे बड़ा मुनाफा होता है। इस घटना से हेमंत की हिम्मत और नीयत भी बढ़ जाती है और वह सीधे स्टॉक मार्केट का रुख करता है और लंबी से लंबी कुलांचे लगाते आगे बढ़ता जाता है। अपने भाई वीरेन शाह (सोहम शाह) के साथ मिलकर वह एक तरह से शेयर मार्केट की डोर अपने हाथ में कर लेता है। एक समय आता है कि जब उसे शेयर मार्केट का 'अमिताभ बच्चन' और 'बिग बुल' कहा जाने लगता है। फिर वह शेयर मार्केट से आगे बढ़कर मनी मार्केट यानि की निजी- सरकारी बैंकों से लेन- देन के खेल में शामिल हो जाता है, दूसरी तरफ उसकी राजनीतिक पहुंच भी पक्की होती जाती है। वह कहता है- 'रिस्क लेना है तो बड़ा लो..'। जल्दी ही वह लाखों से करोड़ों में मुनाफा कमाने लगता है। अब उसके पैसों की चमक पर सवाल उठने लगते हैं। फायनेंशियल पत्रकार मीरा देव (इलियाना डिक्रूज) हेमंत शाह द्वारा बैंकों के साथ किये गए हेर- फेर का सनसनीखेज़ खुलासा करती है। यह घोटाला 5 हजार करोड़ तक का होता है। लेकिन हेमंत शाह कहता है- "देश में 80 प्रतिशत बैंकिंग सिस्टम गैरकानूनी है, मुझे बलि का बकरा बना रहे हैं ये लोग".. 'ये लोग' कौन हैं और यह कहानी किस तरह आर्थिक से राजनीतिक बन जाती है, इसी के इर्द गिर्द घूमती है फिल्म। 
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X