ठाकरे (2019)(U/A)
Release date
25 Jan 2019
genre
ठाकरे कहानी
ठाकरे आगामी वर्ष 2019 की एक बॉलीवुड बायोपिक हैं, जोकि भारतीय राजनेता बाल ठाकरे के जीवन के ऊपर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत फांसे कर रहे हैं, फिल्म में बाला साहेब का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे हैं, और फिल्म की कहानी शिवसेना के ही नेता संजय राउत ने लिखी है। ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को हिंदी और मराठी भाषाओं में रिलीज होगी।
संबंधित