सस्पेंस (2019)(A)
Release date
08 Feb 2019
genre
सस्पेंस कहानी
सस्पेंस वर्ष 2019 में रिलीज होने वाली एक बॉलीवुड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन अजय यादव ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में विक्रम मस्तल, अंतरा बनर्जी, मधुमिता बिस्वास, अरुण मंडोला आदि नजर आये। फिल्म का संगीत निर्देशन नितेश सलीम, आसिफ इकबाल, संजय और शेखर ने किया है। फिल्म का निर्माण सीरिन फिल्म्स के तहत अजय यादव ने किया है।