twitter

    सुई धागा- मेड इन इंडिया कहानी

    सुई धागा एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन शरत कटारिया और निर्माण यशराज बैनर के तले मनीष शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, वरुण धवन मुख्य भूमिका मे हैं। फिल्म की शूटिंग चंदेरी, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुई है। फिल्म 28 सितंबर जी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    फिल्म की कहानी 
    सब बढ़िया है'.. अच्छा हो या बुरा सुई धागा के मौजी (वरुण धवन) का जिंदगी के लिए यही नजरिया है। चाहे वो मौजी के पिता पीविश (रघुवीर सिंह) हो, जो किसी काम के नहीं हैं, चाहे पत्नी ममता (अनुष्का शर्मा) के साथ न के बराबर उसका रिश्ता हो या फिर उसका चालू बॉस, मौजी की दुनिया में 'सब बढ़िया है।' फिर एक दिन आता है जब उसके मालिक के बेटे की शादी होती है और इस शादी में मेहमानों को हंसाने के नाम पर मौजी के साथ गंदा बर्ताव किया जाता है। इस वाकये को लेकर पत्नी ममता का दर्द भरे हाव-भाव मौजी को बेचैन कर देते हैं। दोनों के बीच बातचीत होती है और ममता उससे अपने आत्म सम्मान के लिए खड़े होने को कहती है। जल्द ही मौजी अपनी नौकरी छोड़कर दर्जी का काम करने लगता है। ममता उसका मार्गदर्शन करती है और जल्द ही दोनों को पता चलता है कि सुई-धागा में इतनी ताकत है कि उनकी किस्मत बदल सकती है लेकिन ये करना आसान नहीं था।
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X