स्टाइल (2001)
Release date
28 Dec 2001
genre
स्टाइल कहानी
स्टाइल साल 2001 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड कॉमेडी थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण और निर्देशन एन चंद्रा ने किया है। इस फिल्म में शरमन जोशी, साहिल खान, रिया सेन, शिल्पी शर्मा और तारा देशपांडे, लीड रोल में नज़र आये थे। साल 2003 में इस फिल्म का दूसरा सिक़्वल रिलीज़ हुआ जिसका नाम एक्सक्यूजमी है।