सन ऑफ सरदार (2012)(U/A)
Release date
13 Nov 2012
genre
सन ऑफ सरदार कहानी
सन ऑफ सरदार वर्ष 2012 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अश्वनी धीर है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा नजर आये, वहीं सहायक भूमिका में जूही चावला, अर्जन बाजवा, पुनीत इस्सर, मुकुल देव, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी आदि नजर आये।
कहानी
फिल्म की कहानी एक ऐसे सरदार की है जो कि 25 साल बाद भारत आता है अपनी जमीन का कब्जा पाने के लिए उसे एक और सरदार से पंगा लेना पडता है। फिल्म इसी मुद्दे पर ही बनी है जिसके चलते फिल्म में हैरत-अंगेज दृश्य आते रहते हैं जो कभी तो हंसाते हैं लेकिन कभी लोगों को परेशान भी करते हैं।