twitter

    स्लमडॉग करोड़पति कहानी

    स्लमडॉग करोड़पति एक बॉलीवुड सोशल ड्रामा है, जिसका निर्देशन डैनी बोयल ने किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर और देव पटेल नजर आये। फिल्‍म में मुंबई की गंदी गलियों को दिखाया गया है। जो के एक सच्‍चाई है। विरोध का स्‍वर इसलिए उठ रहा है कि किसी गोरे व्‍यक्ति ने इस फिल्‍म को बनाया है तो यह दोहरे मानसिकता की निशानी है।

     कहानी: मुंबई की गंदी बस्तियों में रहने वाला 18 वर्षीय अनाथ जमाल (देव पटेल) पास एक भी पैसा नहीं है, लेकिन एक घंटे में उसकी किस्मत बदल जाती है। भारत के सबसे लोकप्रिय गेम शो 'हू वांट्स टू बि ए मिलियनेयर" की खिताबी रकम से वह महज एक प्रश्न दूर है, लेकिन जमाल की जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं रहा और ये भी आसान नहीं था। उसे धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। जमाल से पूछताछ होती है। पुलिस को यकीन नहीं है कि जमाल को इतना ज्ञान है कि वो इस गेम में इतना आगे तक जाए। जमाल उन्हें यकीन दिलाने के लिए अपनी कहानी बचपन से सुनाता है। बचपन में मुस्लिमों पर हुए हमले में जमाल की मां की हत्‍या हो गई थी। कम उम्र में ही जमाल और उसके बड़ा भाई सलीम गलत आदमियों के हाथ लग जाते हैं। जमाल की मुलाकात लतिका से होती है और वह उसे चाहने लगता है लेकिन इसके बाद भी कई मुश्किलें उसका इंतजार कर रही थीं। तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए जमाल को जिंदगी में कई जगह रहना पड़ता है हर एक जगह से उसकी कुछ यादे जुड़ी हुई है इन्‍हीं यादो में गेम शो में पूछे जाने वाले प्रश्नों के जवाब होते है।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X