सीरियस मेन (2020)
Release date
02 Oct 2020
genre
सीरियस मेन कहानी
सीरियस मेन एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नज़र आयेंगे।
कहानी
'सीरियस मेन' की कहानी एक तमिल दलित परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। अय्यन मणि (नवाजुद्दीन) अपने बेटे आदि (अक्षत दास) को जीवन में वह सबकुछ पाते हुए देखना चाहता है, जो इस पक्षपाती समाज में उसे नहीं मिल पाया- बराबरी का अवसर और समाज के हर वर्ग से इज्जत। लेकिन अपने बच्चे को विलक्षण प्रतिभा संपन्न दिखाने हेतु वह कई हदें पार करता जाता है। जैसा कि अय्यन एक दृश्य में अपनी पत्नी से कहता है- "मैंने अपनी महत्वाकांक्षा के सर्कस में अपने बेटे को ही जोकर बना दिया है"।
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ हुई है। ये फिल्म मनु जोसफ द्वारा लिखित किताब ' सीरियस मेन' पर आधारित है।