सत्यमेव जयते (2018)(U/A)
Release date
15 Aug 2018
genre
सत्यमेव जयते कहानी
सत्यमेव जयते एक बॉलीवुड ड्रामा थ्रिलर है, जिसका निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी कर रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्र्हाम और मनोज वाजपई मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और निखिल आडवानी ने किया है। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई से शुरू होती है जहां वीर राठौर (जॉन अब्राहम) अपनी धुन में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अफसरों के लिए एक सीरियल किलर बन चुका है और उन सारे लोगों को मौत के घाट उतार रहा है जो कि वर्दी पहनकर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी करते हैं। तो हमारा ये हीरो इन लोगों को चुन चुन के मारता है। पुलिस महकमे में अफरा-तफरी है। जब इसकी भनक पुलिस अफसर शिवांश राठौर (मनोज बाजपेयी) जो कि एक बड़ी मछली पकड़ना चाहते हैं इसलिए इस सीरियल किलर को पकड़ने का प्रण लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ जब वीर देश से भ्रष्ट लोगों को जला नहीं रहा होता है तो वो कूड़ेदान से कुत्ते के पिल्ले उठाकर उनकी ज़िंदगी बचाने उन्हें एक जानवरों की डॉक्टर शिखा (आएशा शर्मा) के पास लेकर जाता है। ज़ाहिर सी बात है प्यार प्यार प्यार। बाकी का पूरा प्लॉट वीर और शिवांश की लुका छिपी का खेल है।
संबंधित