सरफरोश (1999)(A)
Release date
13 Sep 1999
genre
सरफरोश कहानी
सरफ़रोश 30 सितंबर, 1999 को रिलीज़ हुई एक हिंदी फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्देशन जॉन मैथ्यू मैथन ने किया है और इसमें आमिर ख़ान, सोनाली बेंद्रे और मुकेश ऋषि मुख्य किरदारों में हैं। सरफरोश अभिनय करने वाले अन्य लोकप्रिय कलाकार नसीरुद्दीन शाह और श्री वल्लभ व्यास थे।