सरबजीत (2016)(U/A)
Release date
20 May 2016
genre
सरबजीत कहानी
सरबजीत एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया है। यह सच्ची घटना पर आधारित है, फिल्म सरबजीत सिंह के न्याय के लिए लड़ रही उनकी बहन दलबीर कौर की कहानी है। और इसलिए फिल्म का मुख्य बिंदु है एक भाई और उसकी बहन का बॉन्ड। फिल्म में इस बात को इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में रणदीप हुडा सरबजीत के किरदार में दिखने वाले हैं। जबकि ऋचा चड्ढा उनकी पत्नी बनी हैं। बता दें, सरबजीत सिंह एक किसान थे जो गलती से 1990 में बॉर्डर पार कर गये थे और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया था। 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में वो यातनाएं सहते रहे और जेल में रह रहे बाकी कैदियों द्वारा मार दिये गये।
संबंधित