संगदिल सनम (1994)
Release date
16 Dec 1994
genre
संगदिल सनम कहानी
संगदिल सनम एक बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शोमू मुख़र्जी ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान और मनीषा कोइराला नज़र आये है। फिल्म का संगीत आनंद - मिलिंद ने दिया है। इस फिल्म के निर्माता भी शोमू मुख़र्जी है।