सैनिक (1993)
Release date
10 Sep 1993
genre
सैनिक कहानी
सैनिक साल 1993 में रिलीज़ हुई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सिकंदर भारती ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार,अश्विनी भावे और फरहीन लीड रोल में नज़र आये थे। सहायक किरदारों में अनुपम खेर, अलोक नाथ, लक्ष्मीकांत बेर्डे और रोहित रॉय नज़र आये है।